एआइवाइएफ का राज्य सम्मेलन आठ से

गिद्दी(हजारीबाग). ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन (एआइवाइएफ) का चौथा राज्य सम्मेलन आठ व नौ नवंबर को रामगढ़ में आयोजित किया गया है. मुख्य अतिथि पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, एआइवाइएफ के महासचिव पी संतोष, राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम खान, राष्ट्रीय सचिव संजीव कुमार सिंह, राज्य सचिव महेंद्र पाठक, मंगल सिंह ओहदार, डॉ बीएन ओहदार, अर्चना देवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 11:03 PM

गिद्दी(हजारीबाग). ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन (एआइवाइएफ) का चौथा राज्य सम्मेलन आठ व नौ नवंबर को रामगढ़ में आयोजित किया गया है. मुख्य अतिथि पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, एआइवाइएफ के महासचिव पी संतोष, राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम खान, राष्ट्रीय सचिव संजीव कुमार सिंह, राज्य सचिव महेंद्र पाठक, मंगल सिंह ओहदार, डॉ बीएन ओहदार, अर्चना देवी व गौतम उपस्थित रहेंगे. इसकी जानकारी एआइवाइएफ के राज्य सचिव महेंद्र पाठक व नेमन यादव ने दी. राज्य सचिव श्री पाठक ने बताया कि आठ नवंबर को रामगढ़ ओडी एरिया के मैदान में सभा की जायेगी. इसके पूर्व रामगढ़ शहर में रैली निकाली जायेगी. सम्मेलन को लेकर शुक्रवार को कुजू, तोपा, पिंडरा, बलसगरा, खपिया, रिकवा, मिश्राइनमोढ़ा, पछाड़ी, कनकी, हेसालौंग, होसिर, हुआग आदि गांवों का दौरा किया गया.

Next Article

Exit mobile version