ईंजन से कट कर दो भैंस की मौत
नयानगर (बरकाकाना).बरकाकाना-गोमो रूट पर शुक्रवार की सुबह दनिया-डुमरी स्टेशन के बीच मालगाड़ी के इंजन से दो भैंस कट गयी. घटना के बाद भैंस मालिक ने चालक से क्षतिपूर्ति के रूप में 60 हजार रुपये की मांग की. इसके बाद कुछ लोगों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ. घटना के कारण अजमेर-कोलकाता एक्सप्रेस और गोमिया […]
नयानगर (बरकाकाना).बरकाकाना-गोमो रूट पर शुक्रवार की सुबह दनिया-डुमरी स्टेशन के बीच मालगाड़ी के इंजन से दो भैंस कट गयी. घटना के बाद भैंस मालिक ने चालक से क्षतिपूर्ति के रूप में 60 हजार रुपये की मांग की. इसके बाद कुछ लोगों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ. घटना के कारण अजमेर-कोलकाता एक्सप्रेस और गोमिया में गोमो-चोपन सवारी गाड़ी लगभग दो घंटे तक खड़ी रही. सुबह 11.35 बजे यातायात सामान्य हुआ.