झामुमो ने नुक्कड़ सभा की
फोटो फाइल 31आर-एस-कार्यक्रम में शामिल झामुमो नेता व अन्य.रामगढ़. रामगढ़ प्रखंड परिसर में शुक्रवार को झामुमो प्रखंड समिति के तत्वावधान में नुक्कड़ सभा व धरना का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कुंवर महतो ने की. संचालन मुरलीधर कोठारी ने किया. कार्यक्रम में झामुमो के जिला सचिव सरदार अनमोल सिंह, कमल राम, धर्मेंद्र […]
फोटो फाइल 31आर-एस-कार्यक्रम में शामिल झामुमो नेता व अन्य.रामगढ़. रामगढ़ प्रखंड परिसर में शुक्रवार को झामुमो प्रखंड समिति के तत्वावधान में नुक्कड़ सभा व धरना का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कुंवर महतो ने की. संचालन मुरलीधर कोठारी ने किया. कार्यक्रम में झामुमो के जिला सचिव सरदार अनमोल सिंह, कमल राम, धर्मेंद्र मिश्रा, मुमताज, गौरंग राय, अशोक वर्मा आदि ने अपने विचार रखे. मौके पर झामुमो सरकार के 14 महीने के कार्यों की जानकारी दी गयी. मौके पर विनोद गुप्ता, दीपक उरांव, त्रिवेणी प्रजापति, ललकू बेदिया, बिरसा प्रजापति, मिथुन प्रजापति, अर्जुन भुइयां, हिसलाल भुइयां, संदीप बेदिया, सकियेंद्र बेदिया, कुलदीप बेदिया, जयराम गुप्ता, संतोष बेदिया, हेमलाल भुइयां, कृष्णा भुइयां, कौलेश्वर प्रजापति आदि उपस्थित थे.