बच्चों को दी गयी स्वच्छता की जानकारी
चैनपुर. स्वच्छ भारत अभियान जल व स्वच्छता मिशन प्रकल्प रामगढ़ के तहत शनिवार को राजकीय उत्क्रमित मवि नावाडीह में सभा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि मुखिया विनोद बिहारी महतो थे. सभा में बच्चों को बताया गया कि शौच से आने के बाद तथा खाना खाने के पहले साबुन से हाथ धोना चाहिए. पीने का […]
चैनपुर. स्वच्छ भारत अभियान जल व स्वच्छता मिशन प्रकल्प रामगढ़ के तहत शनिवार को राजकीय उत्क्रमित मवि नावाडीह में सभा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि मुखिया विनोद बिहारी महतो थे. सभा में बच्चों को बताया गया कि शौच से आने के बाद तथा खाना खाने के पहले साबुन से हाथ धोना चाहिए. पीने का पानी एवं खाना ढंक कर रखने की जानकारी दी गयी. मौके पर विद्यालय के बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली गयी. कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक शिव कुमार सिंह, रोजगार सेवक सुरेंद्र प्रसाद, सरिता देवी, अनिता देवी, गीता देवी, अशोक महतो, बासुदेव महतो, मनोज महतो, कामेश्वर महतो, तेजु महतो, सुदामा महतो, हुलास महतो आदि उपस्थित थे.