कई लोगों ने ली आजसू की सदस्यता

फोटो 1गिद्दी3-सदस्यता ग्रहण करने वालों के साथ आजसू नेतागिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी में कई लोगों ने आजसू की सदस्यता ग्रहण की. आजसू के मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो ने उन्हें माला पहना कर स्वागत किया. मौके पर तिवारी महतो ने कहा कि मांडू विधानसभा क्षेत्र में आजसू का जनाधार काफी मजबूत है. इस बार विधानसभा चुनाव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:04 PM

फोटो 1गिद्दी3-सदस्यता ग्रहण करने वालों के साथ आजसू नेतागिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी में कई लोगों ने आजसू की सदस्यता ग्रहण की. आजसू के मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो ने उन्हें माला पहना कर स्वागत किया. मौके पर तिवारी महतो ने कहा कि मांडू विधानसभा क्षेत्र में आजसू का जनाधार काफी मजबूत है. इस बार विधानसभा चुनाव में आजसू जीत का परचम लहरायेगा. आजसू की सदस्यता लेनेवालों में अंगद महतो, अविनाश सिंह, दीपक कुमार राम, रॉबिन राम, रविरंजन कुमार, सचिन कुमार, सूरज कुमार, मुकेश मंडल, प्रकाश यादव, रामरत्न यादव, अशीष मलाकार, मनीष कुमार, मुख्तार अंसारी, विकास सिंह, रिंकू आदि शामिल है. इस मौके पर गुड्डू यादव, संजीत पटेल, मोहन केसरी, रामअवतार राम, सोनू पासवान, बबलू यादव, अनुज महतो, टुनटुन मिश्रा, पच्चू चौधरी, रंजीत यादव, लालू, राजेश राम, गोविंद सिंह, सियाराम महतो, अलख प्रसाद, संजीत राय, विक्की मोदी, मो0 आलम, कृष्णा कुमार, शिवनाथ करमाली, मुनमुन सिंह, सुरेश सिंह, राजेश, जयप्रकाश राम, फागू बेदिया, सूरज सोना आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version