बूथों को मजबूत बनायें : झामुमो
फोटो 1गिद्दी7-उपस्थित झामुमो के लोगगिद्दी (हजारीबाग). झामुमो की बैठक शनिवार को रबोध गांव में हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष लखनलाल महतो ने की व संचालन सचिव राजेश बेदिया ने किया. बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी और डाड़ी प्रखंड के सभी बूथों पर झामुमो को ज्यादा से ज्यादा मत दिलाने […]
फोटो 1गिद्दी7-उपस्थित झामुमो के लोगगिद्दी (हजारीबाग). झामुमो की बैठक शनिवार को रबोध गांव में हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष लखनलाल महतो ने की व संचालन सचिव राजेश बेदिया ने किया. बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी और डाड़ी प्रखंड के सभी बूथों पर झामुमो को ज्यादा से ज्यादा मत दिलाने के लिए रणनीति तैयार की गयी. बैठक में कहा गया कि डाड़ी प्रखंड में झामुमो का मजबूत जनाधार है. इस वर्ष पिछले चुनाव की तुलना में अधिक मत मिलेगा. बैठक में कहा गया कि झामुमो स्पष्ट जनादेश हासिल करेगा. झारखंड के सभी सीटों पर झामुमो के चुनाव लड़ने के फैसले का स्वागत किया गया. बैठक में झामुमो के राकेश कुमार सिंह, नंदकुमार महतो, अघनू मांझी, सुजीत महतो, सेवालाल महतो, सुरेंद्र महतो, राजेश टुडू, राजेश्वर महतो, अरूण लाल, शिवजी बेसरा, धनेश्वर महतो, बालदेव महतो, कालीचरण महतो, अताउल्लाह, सचिन गंझू, मोहन महतो, भोला महतो, नकुल महतो, सर्वेश कुमार सिंह, संजय बेदिया, विकास, भुवनेश्वर बेदिया, दशरथ महतो, गोपाल आदि उपस्थित थे.२