….सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन

फोटो फाइल 1आर-एच-समापन समारोह में बोलते वक्ता.हेडलाइन…कर्मचारियों ने शपथ ली रामगढ़. केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट रांची रोड में 27 अक्तूबर से एक नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया. सतर्कता सप्ताह के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसके तहत कर्मचारियों को शपथ दिलायी गयी, भ्रष्टाचार उन्मूलन मंे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:04 PM

फोटो फाइल 1आर-एच-समापन समारोह में बोलते वक्ता.हेडलाइन…कर्मचारियों ने शपथ ली रामगढ़. केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट रांची रोड में 27 अक्तूबर से एक नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया. सतर्कता सप्ताह के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसके तहत कर्मचारियों को शपथ दिलायी गयी, भ्रष्टाचार उन्मूलन मंे तकनीकी की सहभागिता विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साथ ही वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. आयोजित समापन समारोह में पूरे सप्ताह आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया. पुरस्कार प्रभारी संयंत्र सहायक महाप्रबंधक यूके पाल ने प्रदान किया. निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रमेश कुमार, द्वितीय पुरस्कार एनके पांडेय व तृतीय पुरस्कार इंद्रजीत प्रसाद यादव को प्रदान किया. साथ ही वाद-विवाद प्रतियोगिता में रमेश कुमार, विजय कुमार यादव व एनके पांडेय को पुरस्कृत किया गया. समापन समारोह के मौके पर मंच का संचालन डीसी पोद्दार ने व धन्यवाद ज्ञापन दिनेश्वर प्रसाद ने किया. मौके पर केशरी नंदन, डा आरसी पांडेय, एके सिन्हा, प्रशांत तिवारी, एनके महतो, सुरेश कुमार तिवारी, आरके गुप्ता, असलम अंसारी, अधर चंद्र गोप, एडवर्ड परेरा, बाबूलाल मांझी, प्रभात कुमार समेत अन्य्२ा कर्मचारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version