ग्रामीणों ने की पॉकेट मार की पिटाई

हिदायत देकर छोड़ा फोटो फाइल संख्या 2 कुजू : चोर की पिटाई करते ग्रामीण कु ज.रांची रोड में रविवार को ग्रामीणों ने पॉकेटमार की पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने उससे राशि बरामद कर चोरी नहीं करने की चेतावनी दे कर छोड़ दिया. जानकारी के अनुसार, रांची रोड स्थित तंदुरी हाट (होटल) के कर्मी राजकिशोर प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:05 PM

हिदायत देकर छोड़ा फोटो फाइल संख्या 2 कुजू : चोर की पिटाई करते ग्रामीण कु ज.रांची रोड में रविवार को ग्रामीणों ने पॉकेटमार की पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने उससे राशि बरामद कर चोरी नहीं करने की चेतावनी दे कर छोड़ दिया. जानकारी के अनुसार, रांची रोड स्थित तंदुरी हाट (होटल) के कर्मी राजकिशोर प्रसाद गैस एजेंसी, रामगढ़ से गैस सिलिंडर लेकर टेंपो से वापस रांची रोड घर आ रहे थे. इसी बीच टेंपो में सवार पॉकेटमार ने श्री प्रसाद के पॉकेट से करीब 35 सौ की राशि निकाल ली. तंदुरी हाट के सामने टेंपो से उतरते ही जब उसने जेब में हाथ डाला, तो राशि नहीं थी. उसने पीछा कर रांची रोड मैन चौक में उक्त पॉकेटमार को धर -दबोचा. चोरी की सूचना पाकर आस -पास के ग्रामीण जमा हो गये और चोर की पिटाई कर दी.