लीड) ओके…..विस्थापितों ने न्यू बिरसा का उत्पादन ठप कराया

नौकरी व मुआवजा देने की मांग 2बीएचयू-8-कामकाज रोकते विस्थापित ग्रामीण, 9-सुनसान पड़ा खनन स्थल.उरीमारी.पोटंगा क्षेत्र के विस्थापित ग्रामीणों ने रविवार की सुबह 11 बजे से बरका-सयाल क्षेत्र की न्यू बिरसा आउटसोर्सिंग परियोजना में कामकाज बाधित कर दिया. विस्थापितों ने बताया कि प्रबंधन द्वारा बकाया नौकरी व मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. यहां के बेरोजगारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:05 PM

नौकरी व मुआवजा देने की मांग 2बीएचयू-8-कामकाज रोकते विस्थापित ग्रामीण, 9-सुनसान पड़ा खनन स्थल.उरीमारी.पोटंगा क्षेत्र के विस्थापित ग्रामीणों ने रविवार की सुबह 11 बजे से बरका-सयाल क्षेत्र की न्यू बिरसा आउटसोर्सिंग परियोजना में कामकाज बाधित कर दिया. विस्थापितों ने बताया कि प्रबंधन द्वारा बकाया नौकरी व मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. यहां के बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने का काम भी नहीं हो रहा है. जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा, कोयले का उत्पादन व ट्रांसपोर्टिंग नहीं होने दिया जायेगा. मनोज मुंडा ने बताया कि जलावन का कोयला ले जाने वाले ग्रामीणों के साथ प्रबंधन के लोग बदसलूकी करते हैं. गरीबों की साइकिल तोड़ देते हैं. इसका विरोध किया जायेगा. बंद करानेवालों में रमेश गंझू, झरी मरांडी, प्रभु मुंडा, पप्पू मरांडी, चंद्रदेव मुंडा, मिट्ठू साव, बंधु गंझू, बिरसा गंझू, तापेश्वर प्रजापति, ईश्वर साव, शंकर साव, उमेश मुंडा, रतन मुंडा, विनोद मुंडा, जेठूलाल मांझी, जग्गू मुंडा, बिपदा गंझू, अनुज मुंडा, राजेंद्र मरांडी, लक्ष्मी देवी, रीना देवी, बुधनी देवी, रिंकी देवी, कलामो देवी, माधुरी देवी, बसंती देवी, रीता देवी, सरिता देवी, फूलमती देवी, मीना देवी, नैना देवी, नेहा देवी, पूनम देवी, मुनिया देवी, सरिता देवी आदि शामिल थे. समाचार लिखे जाने तक कामकाज शुरू नहीं हो सका था.

Next Article

Exit mobile version