भूमि विवाद को लेकर की पूछताछ
गांव का दौरा किया फोटो फाइल : 2 चितरपुर एफ काटा गया रास्तागोला / मगनपुर.गोला प्रखंड के सोसोकला चौक के समीप सोसो-जांगी रास्ते को काट कर अवरुद्ध कर दिया गया था. इस मामले को लेकर एलआरडीसी, बीडीओ किष्टो कुमार बेसरा व थाना प्रभारी बालकृष्ण भगत ने गांव का दौरा किया. अधिकारियों ने रैयत गिरजा शंकर […]
गांव का दौरा किया फोटो फाइल : 2 चितरपुर एफ काटा गया रास्तागोला / मगनपुर.गोला प्रखंड के सोसोकला चौक के समीप सोसो-जांगी रास्ते को काट कर अवरुद्ध कर दिया गया था. इस मामले को लेकर एलआरडीसी, बीडीओ किष्टो कुमार बेसरा व थाना प्रभारी बालकृष्ण भगत ने गांव का दौरा किया. अधिकारियों ने रैयत गिरजा शंकर से पूछताछ की. रैयत ने कहा कि यह मेरी निजी भूमि है. उन्होंने पांच फीट जमीन छोड़ी है. उधर, मुहर्रम का जुलूस इसी सड़क के किनारे से निकाला जायेगा. जुलूस को लेकर सड़क को समतल भी किया गया है. उधर, भूमि विवाद को लेकर पुलिस दस नवंबर को ग्रामीणों के बीच बैठक करेगी.