केबल ले जाने में असफल रहे अपराधी
घाटोटांड़.सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना में शनिवार की रात अपराधी माइंस में लगे वाटर सप्लाई के केबल काट रहे थे. गश्ती दल के सुरक्षाकर्मियों के पहुंचने से अपराधी तार को ले जाने में असफल रहे. जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर रात अपराधी वाटर सप्लाई माइंस पहुंचे. यहां ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी हरी चरण व […]
घाटोटांड़.सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना में शनिवार की रात अपराधी माइंस में लगे वाटर सप्लाई के केबल काट रहे थे. गश्ती दल के सुरक्षाकर्मियों के पहुंचने से अपराधी तार को ले जाने में असफल रहे. जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर रात अपराधी वाटर सप्लाई माइंस पहुंचे. यहां ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी हरी चरण व श्याम सुंदर सो रहे थे. गश्ती दल में लगे सुरक्षाकर्मी के पहुंचते ही अपराधी भाग गये.