श्रीराम महायज्ञ में श्रद्धालु उमड़े
2 चितरपुर सी…पूजा-अर्चना करते श्रद्धालुरजरप्पा. रजरप्पा स्थित लुगू बाबा आश्रम में नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ के चौथे दिन सैकड़ों लोगों ने पूजा-अर्चना की. इस दौरान श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा भी की. पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन किया गया. यज्ञ में हेसापोड़ा, भुचूंगडीह, खोखा, बंदा, बरकाजारा, कोरांबे सहित कई गांव से श्रद्धालु […]
2 चितरपुर सी…पूजा-अर्चना करते श्रद्धालुरजरप्पा. रजरप्पा स्थित लुगू बाबा आश्रम में नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ के चौथे दिन सैकड़ों लोगों ने पूजा-अर्चना की. इस दौरान श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा भी की. पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन किया गया. यज्ञ में हेसापोड़ा, भुचूंगडीह, खोखा, बंदा, बरकाजारा, कोरांबे सहित कई गांव से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. पूजा आचार्य राम शरण गिरी बाबा द्वारा की गयी. मौके पर गंगा महतो, शंकर महतो, चतुर साव, नंदलाल साव, अजय पंडा, जयंत पंडा, लाल बाबा, राजू सिंह, ईश्वर महतो, मीना देवी, प्रेमलता देवी, विनोद पंडा, सुशीला देवी, ममता देवी, संगीता देवी सहित कई लोग उपस्थित थे.