35 हज यात्री मदीना में फंसे, परिजन चिंतित

चितरपुर. चितरपुर के 35 हज यात्रियों का एक जत्था सऊदी अरब के मदीना के एक होटल में फंसा हुआ है. बताया जाता है कि इन हज यात्रियों के वापस आने के लिए फ्लाइट उपलब्ध नहीं कराया गया है. जिस कारण इन्हें मदीना में दिन भर भूखे-प्यासे रहना पड़ा. इसे लेकर हज यात्रियों द्वारा हंगामा भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:05 PM

चितरपुर. चितरपुर के 35 हज यात्रियों का एक जत्था सऊदी अरब के मदीना के एक होटल में फंसा हुआ है. बताया जाता है कि इन हज यात्रियों के वापस आने के लिए फ्लाइट उपलब्ध नहीं कराया गया है. जिस कारण इन्हें मदीना में दिन भर भूखे-प्यासे रहना पड़ा. इसे लेकर हज यात्रियों द्वारा हंगामा भी किया गया. तत्पश्चात इसकी सूचना हज कमेटी ऑफ इंडिया को दी गयी. इसके बाद हज यात्रियों को खाना खिलाया गया. बताया जाता है कि 31 अक्तूबर तक हज यात्रियों को रखना था. एक नवंबर तक रांची पहुंच जाना था, लेकिन वे एक नवंबर तक नहीं पहुंचे. जिस कारण यहां परिजन चिंतित हैं. परिजन रांची हवाई अड्डा पर उनके आने का इंतजार कर रहे हैं. बताया जाता है कि मकबूल अंसारी, खलील मियां, मो अलीम खान, अब्दुल रहमान, रखिया खातून, मो नसीम, मुनीदा खातून, मो अली अंसारी, सोहेदा खातून, तबरेज आलम, तलत आरा, होमा जिलानी, रिजवानुल हक, निशाद फातमा, वाजिद अली, तफीजुल हक, तस्बर खातून, फिरदौसिया आरा, गुलनाज फातमा, समशुल मियां, मो हुसैन, रजिया खातून, इसलाम अंसारी, हसीना बानो, मो तसलीम, मुनैजा खातून, अब्दुल अजीज, साहेदा बेगम, मो उस्मज, मोबारक इराकी, शाहजहां खातून, एहसान उल्लाह हज के लिए मदीना गये थे, जो अबतक नहीं लौटे हैं.

Next Article

Exit mobile version