महीने में छह मोटरसाइकिल की चोरी

मोटरसाइकिल चोरों का आतंक से लोग परेशान शनिवार की रात भी एक बाइक की हुई चोरीभुरकुंडा.बीते लगभग एक महीने में भुरकुंडा थाना क्षेत्र से पांच व बासल थाना क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल की चोरी हो चुकी है. भुरकुंडा थाना क्षेत्र के भुरकुंडा बाजार से 30 सितंबर को मोटरसाइकिल (जेएच02यू-5029), एक अक्तूबर को सौंदा बस्ती से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:05 PM

मोटरसाइकिल चोरों का आतंक से लोग परेशान शनिवार की रात भी एक बाइक की हुई चोरीभुरकुंडा.बीते लगभग एक महीने में भुरकुंडा थाना क्षेत्र से पांच व बासल थाना क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल की चोरी हो चुकी है. भुरकुंडा थाना क्षेत्र के भुरकुंडा बाजार से 30 सितंबर को मोटरसाइकिल (जेएच02यू-5029), एक अक्तूबर को सौंदा बस्ती से मोटरसाइकिल (जेएच02एसी-3938), भुरकुंडा टेंपो स्टैंड से 23 अक्तूबर को मोटरसाइकिल (जेएच01एल-3191), 27 अक्तूबर को क्षीर सागर जनता टाकीज के पास से मोटरसाइकिल (जेएच02टी-8443), बासल थाना क्षेत्र के किन्नी से मोटरसाइकिल (जेएच01एल-8686) की चोरी हो चुकी है. शनिवार की रात भुरकुंडा थाना क्षेत्र के बंगला कुआं निवासी संजीव कुमार के घर के परिसर से सीबीजेड मोटरसाइकिल (जेएच01एएम-5093) की चोरी हो गयी है. इधर, लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने कई युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. दो मोटरसाइकिल के बरामदगी की भी बात सामने आ रही है. हालांकि अभी तक पुलिस ने बरामद मोटरसाइकिल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.