100 बच्चों को कराटे का प्रशिक्षण

समाचार का फोटो फाइल 2पीटीआर में प्रमाण पत्र सौंपते अतिथिरविशंकर व शैलेंद्र को ब्लैक बेल्ट मिलाउपाधि सहित 50 को बेल्ट ग्रेडिंगपतरातू.मॉडर्न मार्शल आर्ट कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया सह इंटरनेशनल गोसूकू रिये कराटे डो एसोसिएशन झारखंड शाखा द्वारा पीटीपीएस नर्सरी स्कूल में विशेष प्रशिक्षण शिविर सह ग्रेडिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:05 PM

समाचार का फोटो फाइल 2पीटीआर में प्रमाण पत्र सौंपते अतिथिरविशंकर व शैलेंद्र को ब्लैक बेल्ट मिलाउपाधि सहित 50 को बेल्ट ग्रेडिंगपतरातू.मॉडर्न मार्शल आर्ट कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया सह इंटरनेशनल गोसूकू रिये कराटे डो एसोसिएशन झारखंड शाखा द्वारा पीटीपीएस नर्सरी स्कूल में विशेष प्रशिक्षण शिविर सह ग्रेडिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रामगढ़ व रांची जिले से आये लगभग 100 छात्र-छात्राओं को मुख्य प्रशिक्षक सेंसाई विकास पाठक व सेंसाई धीरज पाठक द्वारा काता, कुमीते व किहान का विशेष प्रशिक्षण दिया गया. चयनित कराटेकारों का ग्रेडेशन टेस्ट लिया गया. इसमें सफल कराटेकारों में ब्लैक बेल्ट रवि शंकर कुमार, शैलेंद्र कुमार बेसरा, ब्राउन बेल्ट तृतीय क्यू पानेवालों में प्रिया कुमारी, शुभम उपाध्याय, केसवा साव, संदीप उरांव, ग्रीन बेल्ट पानेवालों में आरची आयुष, नीरज सागर, अमन कुमार, साहिल कुमार, शुभम कुमार, अन्नु कुमारी, ऑरेंज बेल्ट पानेवालों में संगीता कुमारी, अरुण कुमार, येलो बेल्ट पानेवालों में अंशु आनंद, प्रेम कुमार, सुधांशु, राजा बाबू, रंजय कुमार, अतीत सिंह, रंजय मांझी शामिल हैं. मुख्य अतिथि थाना प्रभारी राजेश मंडल, विशिष्ट अतिथि मुखिया किशोर कुमार महतो, देवेंद्र जोशी, नगीना देवी, रामेश्वर गोप, वारिस खान, श्रीराम उपाध्याय व आरके झा ने सफल कराटेकारों को प्रमाण पत्र दिया.

Next Article

Exit mobile version