नेपाल को ब्लैक बेल्ट की उपाधि
संस्था के कराटे प्रशिक्षकों व कराटेकारों ने बधाई दी है फोटो फाइल 2आर-सी-नेपाल विश्वकर्मा.रामगढ़. शोतोकान स्कूल कराटे डू एसोसिएशन के कराटे प्रशिक्षक नेपाल विश्वकर्मा को ब्लैक बेल्ट की उपाधि दी गयी. प्रशिक्षक नेपाल विश्वकर्मा के बेल्ट अपग्रेड होने पर संस्था के कराटे प्रशिक्षकों व कराटेकारों ने बधाई दी है. उक्त ब्लैक बेल्ट की उपाधि नेपाल […]
संस्था के कराटे प्रशिक्षकों व कराटेकारों ने बधाई दी है फोटो फाइल 2आर-सी-नेपाल विश्वकर्मा.रामगढ़. शोतोकान स्कूल कराटे डू एसोसिएशन के कराटे प्रशिक्षक नेपाल विश्वकर्मा को ब्लैक बेल्ट की उपाधि दी गयी. प्रशिक्षक नेपाल विश्वकर्मा के बेल्ट अपग्रेड होने पर संस्था के कराटे प्रशिक्षकों व कराटेकारों ने बधाई दी है. उक्त ब्लैक बेल्ट की उपाधि नेपाल विश्वकर्मा ने उत्तर प्रदेश में आयोजित दो दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर सह ग्रेडेशन में मिला. शिविर में वरिष्ठ कराटे प्रशिक्षक नवल दत्ता व विजय कुमार ने कराटेकारों को प्रशिक्षण दिया और टेस्ट लिया.