बजरंग दल ने रक्तदान किया
फोटो फाइल 2आर-आई-रक्तदान करते बजरंग दल के कार्यकर्ता.रामगढ़.दधीची रक्तदान योजना के तहत रविवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रांची रोड स्थित रक्तदान केंद्र में रक्तदान किया. मौके पर प्रदेश सह मंत्री मनोज पोद्दार, जिला संयोजक विनय शर्मा व नगर संयोजक दीपक मिश्रा उपस्थित थे. मौके पर श्री पोद्दार ने बताया कि पूरे देश में […]
फोटो फाइल 2आर-आई-रक्तदान करते बजरंग दल के कार्यकर्ता.रामगढ़.दधीची रक्तदान योजना के तहत रविवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रांची रोड स्थित रक्तदान केंद्र में रक्तदान किया. मौके पर प्रदेश सह मंत्री मनोज पोद्दार, जिला संयोजक विनय शर्मा व नगर संयोजक दीपक मिश्रा उपस्थित थे. मौके पर श्री पोद्दार ने बताया कि पूरे देश में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. एक दिन में एक लाख यूनिट ब्लड दान करने का लक्ष्य रखा गया है. रक्तदान कार्यक्रम में सहयोग करनेवालों में सोनू यादव, दुर्गाप्रसाद महतो, अर्जुन सिंह, चंद्रशेखर कुमार, दौलत कुमार महतो, गणेश्वर गुप्ता, चेता दांगी, उमेश महतो, विरेंद्र महतो, करम सिंह महतो, राहुल कुमार पासवान, वेदप्रकाश शर्मा, रितेश यादव, मुकेश यादव, छोटू वर्मा, रवि वर्मा, अविनाश गुप्ता, दिलीप चंद्रवंशी, राजेश ठाकुर, मनोज कुमार सिंह, राजेंद्र कुमार आदि शामिल थे.
