लीड) सौहार्द्रपूण मनाये मुहर्रम : डीसी

मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक राजनीतिक फायदे की कोशिश नहीं हो फोटो फाइल 2आर-जे-शांति समिति की बैठक में डीसी, एसपी व अन्य.रामगढ़.चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है. ऐसे समय में मुहर्रम का पर्व मनाया जा रहा है. लोग इस पर्व को आपसी सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाये. इस बात का ध्यान रखा जाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:05 PM

मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक राजनीतिक फायदे की कोशिश नहीं हो फोटो फाइल 2आर-जे-शांति समिति की बैठक में डीसी, एसपी व अन्य.रामगढ़.चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है. ऐसे समय में मुहर्रम का पर्व मनाया जा रहा है. लोग इस पर्व को आपसी सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाये. इस बात का ध्यान रखा जाये कि कोई इसका राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश नहीं करंे. उक्त बातें रामगढ़ थाना में रविवार को आयोजित बैठक में रामगढ़ के डीसी अबु इमरान ने कही. उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए मुहर्रम के दौरान होनेवाले कार्यक्रम को कम से कम किया जाये. उन्होंने कमेटी के पदाधिकारियों से कहा कि पर्व के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी की जवाबदेही कमेटी की होगी. मौके पर एसपी डॉ एम तमिल वाणन, एसडीओ केके राजहंस, डीएसपी मंजरूल होदा, एसडीपीओ अशोक कुमार, बीडीओ पवन कुमार महतो, पीएचडी के कार्यपालक अभियंता प्रभुदयाल मंडल, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, जेइ शंकर प्रसाद, राजू चतुर्वेदी, विष्णु पोद्दार, कमल बगडि़या, मजहर वारिस, विमल बुधिया, आसिफ इकबाल, एजाज अहमद, डॉ संजय सिंह, विनोद मिश्रा, सीपी संतन, सज्जाद खान, मो गुलजार, संतोष तिवारी, मनजी सिंह, अजमल हुसैन साहेब, दिवाकर सिंह, इसराफिल, मो कलीम, लालमोहम्मद, ग्यासुद्दीन, मंसूर अंसारी, हमीद अंसारी, मो सिराज, अयूब अंसारी, इमाम अली, रफाकत अंसारी, मो सिराज, वेलाल, अफजल हुसैन, नमेंद्र चंचल, महावीर शर्मा, अरुण कुमार राय गणौरी, ब्रजकिशोर गांधी, रवींद्र शर्मा, बद्री विश्वकर्मा, उमेश कुशवाहा, बसुध तिवारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version