17 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन का निर्णय

17 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन का निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 10:01 PM

कुजू. ट्रक ट्रेलर हाइवा ओनर एसोसिएशन की बैठक शनिवार को डटमा मोड़ कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन अध्यक्ष संजय प्रसाद ने की. बैठक में सभी फैक्ट्री संचालकों, ट्रांसपोर्टरों तथा रेलवे साइडिंग से जुड़े लोगों से क्षेत्र में चलाये जा रहे ओवरलोडिंग कार्य का परिचालन स्वत: बंद करने का आह्वान किया. प्रबंधन को मामले को लेकर सौंपे गये आवेदनों की रिपोर्ट देने, परिवहन मंत्री, मुख्यमंत्री एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवेदन देकर मामले से अवगत कराने का निर्णय लिया गया. 15 अगस्त को कार्यालय में झंडोत्तोलन करने, 16 अगस्त को वाहनों के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने, 17 अगस्त को एसोसिएशन द्वारा ओवरलोड के विरोध में अनिश्चितकालीन आंदोलन सुबह छह बजे से करने का निर्णय लिया गया. मौके पर बसंत प्रजापति, राजेश्वर प्रसाद, तालेश्वर प्रसाद, शंकर प्रसाद, विनोद प्रसाद व कार्तिक मंडल, नवीन प्रसाद, योगेंद्र सिंह, लखन प्रसाद, रुदन प्रसाद, मधु साव, दिलीप महतो और महेंद्र प्रसाद, राकेश कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version