अग्रसेन डीएवी के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
फोटो फाइल संख्या 10 कुजू सी: सफल छात्र -छात्राओं के साथ शिक्षक कुजू.अग्रसेन डीएवी भरेचनगर के छात्र छात्राओं द्वारा सीबीएसइ कलस्टर स्तर की प्रतियोगिता एवं डीएवी राष्ट्रीय खेलकूद में जोनल स्तर की प्रतिस्पर्द्धा में शानदार प्रदर्शन करने पर समारोह आयोजित कर सफल छात्र- छात्राओं को प्राचार्य मनोज कुमार मिश्र ने सम्मानित किया. प्रतियोगिता में राहुल […]
फोटो फाइल संख्या 10 कुजू सी: सफल छात्र -छात्राओं के साथ शिक्षक कुजू.अग्रसेन डीएवी भरेचनगर के छात्र छात्राओं द्वारा सीबीएसइ कलस्टर स्तर की प्रतियोगिता एवं डीएवी राष्ट्रीय खेलकूद में जोनल स्तर की प्रतिस्पर्द्धा में शानदार प्रदर्शन करने पर समारोह आयोजित कर सफल छात्र- छात्राओं को प्राचार्य मनोज कुमार मिश्र ने सम्मानित किया. प्रतियोगिता में राहुल व अंकित ने दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया. लवली सिंह ने डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक प्राप्त किया. जूडो में मानसी ने स्वर्ण पदक, निधि राज ग्लोरी, गोवर्धन ने रजत पदक व कुमार अभिषेक ने कांस्य पदक हासिल किया.