ओके….झामुमो की सरकार बनेगी : योगेंद्र महतो
विनोद के पक्ष में किया प्रचार फोटो फाइल : 10 चितरपुर डी प्रचार करते गोमिया प्रत्याशी योगेंद्र महतो गोला.झामुमो के गोमिया प्रत्याशी योगेंद्र महतो ने रामगढ़ के प्रत्याशी विनोद किस्कू के पक्ष में गोला में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान श्री महतो के गोला पहुंचने पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि […]
विनोद के पक्ष में किया प्रचार फोटो फाइल : 10 चितरपुर डी प्रचार करते गोमिया प्रत्याशी योगेंद्र महतो गोला.झामुमो के गोमिया प्रत्याशी योगेंद्र महतो ने रामगढ़ के प्रत्याशी विनोद किस्कू के पक्ष में गोला में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान श्री महतो के गोला पहुंचने पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में झामुमो की सरकार बनेगी. यहां की जनता हकीकत जानती है. उधर, झामुमो के स्थानीय प्रत्याशी श्री किस्कू ने गोला प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों से जन संपर्क कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. मौके पर कालीप्रसाद, फकरुदीन अंसारी, सोमरी देवी, करमु नायक, सुनील सिंह, गुड्डू आदि उपस्थित थे.