रोशनलाल को चुनाव में जिताने का संकल्प

10बीएचयू-10-कोड़ी में ग्रामीणों के साथ रोशनलाल चौधरी.भुरकुंडा/नयानगर.बड़कागांव सीट से भाजपा-आजसू के साझा उम्मीदवार आजसू के रोशनलाल चौधरी ने सोमवार को कोयलांचल व ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. कोड़ी गांव में उन्होंने कहा कि बड़कागांव सीट पर भाजपा-आजसू का गंठबंधन सफल साबित होगा. श्री चौधरी ने कहा कि हमें भाजपा के सभी नेता व कार्यकर्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:03 PM

10बीएचयू-10-कोड़ी में ग्रामीणों के साथ रोशनलाल चौधरी.भुरकुंडा/नयानगर.बड़कागांव सीट से भाजपा-आजसू के साझा उम्मीदवार आजसू के रोशनलाल चौधरी ने सोमवार को कोयलांचल व ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. कोड़ी गांव में उन्होंने कहा कि बड़कागांव सीट पर भाजपा-आजसू का गंठबंधन सफल साबित होगा. श्री चौधरी ने कहा कि हमें भाजपा के सभी नेता व कार्यकर्ताओं का समर्थन मिल रहा है. कोड़ी में कई ग्रामीणों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ली. इसमें अमित कुमार, हलदर बेधिया, राजू बेदिया, मुकेश बेदिया, आनंद बेदिया, सहजनाथ बेदिया, रोहित बड़ाइक, विकास बड़ाइक, अरुण कुमार, हरिलाल बेदिया, अजय मुंडा, महावीर मुंडा, रमेश बेदिया, सुकर बेदिया, नगीना देवी, मानती देवी, फूलो देवी, धनमतिया देवी, राजो देवी, राजकुमार गंझू आदि प्रमुख हैं. दूसरी ओर, बलकुदरा पंचायत के विभिन्न गांवों में रोशनलाल चौधरी ने भाजपा नेता-कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क में जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, विजय साहू, मोतीनारायण सिंह, कमलेश सिंह, कृष्णा सिंह, मदन मुंडा, जुगेश बेदिया, धनिया बेदिया, मोहन बेदिया, कामेश्वर बेदिया, विंदेश बेदिया, जयबीर बेदिया, बंधन बेदिया, महावीर सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version