विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन
10बीएचयू-1-भारत माता की तसवीर पर माल्यार्पण करते लोग.भुरकुंडा.महात्मा गांधी उच्च विद्यालय, भुरकुंडा में सोमवार को साहित्य साधना संचार मंच द्वारा एकांकी, नृत्य, स्वागत गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन प्रधानाध्यापक अशोक मिश्रा ने भारत माता की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया. प्रतियोगिता में स्वागत गीत में इशरत, रितू, प्रीति, साजिदा, नूरजहां, रूपा, नृत्य […]
10बीएचयू-1-भारत माता की तसवीर पर माल्यार्पण करते लोग.भुरकुंडा.महात्मा गांधी उच्च विद्यालय, भुरकुंडा में सोमवार को साहित्य साधना संचार मंच द्वारा एकांकी, नृत्य, स्वागत गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन प्रधानाध्यापक अशोक मिश्रा ने भारत माता की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया. प्रतियोगिता में स्वागत गीत में इशरत, रितू, प्रीति, साजिदा, नूरजहां, रूपा, नृत्य में तरूनव, मिथिलेश, सौम्या, विनीता, एकांकी में प्रेम, रंजीत, मनीष व शमीम सफल रहे. सभी को प्रधानाध्यापक ने पुरस्कृत किया. मौके पर सीताराम प्रसाद, धनंजय औरंगाबादी, कैलाश राम, सुषमा कुमारी, दीप मल्लिका राय, सुमन कुमारी, इंद्रदेव कुमार, निक्की कुमारी, श्रवण प्रजापति, लालदेव मुंडा उपस्थित थे.