बड़कागांव की जनता की सेवा करेंगे : रोशनलाल
उरीमारी. सयाल में भाजपा नेता मोतीलाल सिंह के आवास पर आजसू व भाजपा कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि विधानसभा चुनाव में गंठबंधन धर्म का पालन करते हुए संयुक्त प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया जायेगा. मौके पर रोशनलाल चौधरी ने कहा कि – चुनाव भाजपा व […]
उरीमारी. सयाल में भाजपा नेता मोतीलाल सिंह के आवास पर आजसू व भाजपा कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि विधानसभा चुनाव में गंठबंधन धर्म का पालन करते हुए संयुक्त प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया जायेगा. मौके पर रोशनलाल चौधरी ने कहा कि – चुनाव भाजपा व आजसू मिल कर लड़ रही है. मैं गंठबंधन धर्म के तहत भाजपा के कार्यकर्ताओं व समर्थकों का सम्मान करता हूं. मैं पूरी ईमानदारी के साथ इस चुनाव में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं का समर्थन प्राप्त कर बड़कागांव क्षेत्र की जनता की सेवा करूंगा. मौके पर भाजपा के कमलेश सिन्हा, शैलेंद्र कुमार, शंकर प्रसाद, जितेंद्र यादव, शिव शंकर ठाकुर, लखीचंद्र लोहार, राजेंद्र महतो, हरेंद्र सिंह, विपिन राय, राजन पांडेय, प्रवीण सिंह, सुरेंद्र भगत, संजीत पासवान, द्वारिका मुंडा, रामचरण मुंडा आदि उपस्थित थे.