मतदाता जागरूकता अभियान चलाया
फोटो फाइल : 11 चितरपुर बी जागरूकता अभियान में शामिल लोगगोला.गोला में मंगलवार को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान में बीडीओ किष्टो कुमार बेसरा, सीओ कामिनी कौशल लकड़ा व थाना प्रभारी बालकृष्ण भगत शामिल थे. इस दौरान प्रखंड कार्यालय से डीवीसी चौक तक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. लोगों से […]
फोटो फाइल : 11 चितरपुर बी जागरूकता अभियान में शामिल लोगगोला.गोला में मंगलवार को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान में बीडीओ किष्टो कुमार बेसरा, सीओ कामिनी कौशल लकड़ा व थाना प्रभारी बालकृष्ण भगत शामिल थे. इस दौरान प्रखंड कार्यालय से डीवीसी चौक तक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. लोगों से विधानसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की गयी. बीडीओ श्री किस्कू ने कहा कि लोगों को चुनाव में अपने मत का उपयोग करना चाहिए. अभियान में गोला प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविका आदि शामिल थे. मौके पर बसंती देवी, उर्मिला देवी, रतनी देवी, कलावती देवी, संगीता देवी, रीता देवी, गुलू देवी, मालती देवी आदि शामिल थे.