क्यूम बने मुसलिम लीग के उम्मीदवार

फोटो – 11 घाटो -2 मुसलिम लीग के प्रत्याशी का स्वागत करते कार्यकर्ता घाटोटांड़. मांडू विधान सभा क्षेत्र से पहली बार इंडियन यूनियन मुसलिम लीग ने अब्दुल क्यूम अंसारी को अपना प्रत्याशी बनाया है. टिकट मिलने के बाद क्यूम अंसारी का वेस्ट बोकारो में स्वागत किया गया. मौके पर क्यूम अंसारी ने कहा कि इंडियन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:03 PM

फोटो – 11 घाटो -2 मुसलिम लीग के प्रत्याशी का स्वागत करते कार्यकर्ता घाटोटांड़. मांडू विधान सभा क्षेत्र से पहली बार इंडियन यूनियन मुसलिम लीग ने अब्दुल क्यूम अंसारी को अपना प्रत्याशी बनाया है. टिकट मिलने के बाद क्यूम अंसारी का वेस्ट बोकारो में स्वागत किया गया. मौके पर क्यूम अंसारी ने कहा कि इंडियन यूनियन मुसलिम लीग ने पूरे झारखंड में 41 क्षेत्रों से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. आने वाले समय में पार्टी सभी सीटों से अपने उम्मीदवार देगी. वेस्ट बोकारो में क्यूम अंसारी का स्वागत करनेवालों में शमशेर अली, फकरूदीन, मो इकबाल, मो एजाज, मो शाजीद, शहाबुदीन, जाकिर हुसैन, सरफराज आलम, नौशाद, मो फैजान, मो फैयाज, संजय कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version