सड़क दुर्घटना में दो घायल
दुलमी.गोला-चारु पथ के बयांग के समीप सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, बगरई निवासी नंदू कुमार ठाकुर व दीपक पांडेय मोटरसाइकिल से गोला से बगरई जा रहे थे. इस बीच कार द्वारा चकमा देने के कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी. इसमें दोनों घायल हो गये. घायलों को रेफर कर […]
दुलमी.गोला-चारु पथ के बयांग के समीप सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, बगरई निवासी नंदू कुमार ठाकुर व दीपक पांडेय मोटरसाइकिल से गोला से बगरई जा रहे थे. इस बीच कार द्वारा चकमा देने के कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी. इसमें दोनों घायल हो गये. घायलों को रेफर कर दिया गया है.