आत्मरक्षा का सबसे बड़ा हथियार कराटे : मानस
कराटे प्रशिक्षण का आयोजन फोटो फाइल : 11 चितरपुर डी कराटे प्रशिक्षण में शामिल लोगरजरप्पा.रजरप्पा प्रोजेक्ट के श्रमिक क्लब में शोतोकान कराटे फेडरेशन ऑफ रजरप्पा शाखा ने कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. शिविर में भारत के मुख्य प्रशिक्षक मानस सिन्हा ने कहा कि आत्मरक्षा के लिए सबसे बड़ा हथियार कराटे है. आज के युग […]
कराटे प्रशिक्षण का आयोजन फोटो फाइल : 11 चितरपुर डी कराटे प्रशिक्षण में शामिल लोगरजरप्पा.रजरप्पा प्रोजेक्ट के श्रमिक क्लब में शोतोकान कराटे फेडरेशन ऑफ रजरप्पा शाखा ने कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. शिविर में भारत के मुख्य प्रशिक्षक मानस सिन्हा ने कहा कि आत्मरक्षा के लिए सबसे बड़ा हथियार कराटे है. आज के युग में खास कर महिलाओं व युवतियों को कराटे सीखना जरूरी है. इससे आत्मरक्षा के साथ-साथ शरीर भी स्वस्थ रहता है. मौके पर नरेंद्र सिन्हा, शशि पांडेय, सुमित कुमार, संतोष कुमार, सफी उल्लाह, योगेंद्र कुमार मुंडा, बबली कुमारी, काजल कुमारी, प्रिया कुमारी, सुप्रिया कुमारी आदि उपस्थित थे.