प्रदर्शनी से निखरती है प्रतिभा : डॉ खान

विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 11बीएचयू-1-मॉडल को देखते मुख्य अतिथि व अन्य.भुरकुंडा.इसलामिया हाइ स्कूल, रिवर साइड भुरकुंडा में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि सीसीएल के डॉ जेडआइ खान ने किया. प्रदर्शनी के सीनियर वर्ग में प्रोग्रेस ऑफ टेक्नोलॉजी के मॉडल को पहला व ग्लोबल वार्मिंग मॉडल को दूसरा पुरस्कार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:03 PM

विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 11बीएचयू-1-मॉडल को देखते मुख्य अतिथि व अन्य.भुरकुंडा.इसलामिया हाइ स्कूल, रिवर साइड भुरकुंडा में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि सीसीएल के डॉ जेडआइ खान ने किया. प्रदर्शनी के सीनियर वर्ग में प्रोग्रेस ऑफ टेक्नोलॉजी के मॉडल को पहला व ग्लोबल वार्मिंग मॉडल को दूसरा पुरस्कार मिला. जूनियर वर्ग में कोल माइंस के मॉडल को पहला, रेन वाटर हार्वेस्टिंग को दूसरा व इलेक्ट्रिक सर्किट को तीसरा पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार देते हुए डॉ खान ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी से बच्चों की प्रतिभा में निखार आती है. मौके पर रानी जयराम, दीपा कुमारी, शमा परवीन, साजिया, रेहाना, शबाना, हबीबुल्लाह, स्कूल के सचिव नसीम अख्तर, प्रधानाध्यापक मिन्हाजुल इसलाम, खुर्शीद आलम, डॉ कुरबान अली, मो रफीक, सैयद जमील अख्तर आदि उपस्थित थे.