32 पेटी शराब जब्त, एक गिरफ्तार

फोटो फाइल 11आर-जी-पकड़े गये जहरीली शराब के साथ अधिकारी.रामगढ़.उत्पाद विभाग ने मंगलवार को फोरलेन एनएच-33 होटल सैनी के निकट मारुति वैन (बीआर14 डी-4639) से 32 पेटी जहरीली शराब जब्त की. वैन से रामगढ़ के बाजारटांड़ निवासी वासुदेव महतो को हिरासत में लिया है. उक्त जानकारी उत्पाद इंस्पेक्टर शिव प्रकाश ने दी. उन्होंने बताया कि 32 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:03 PM

फोटो फाइल 11आर-जी-पकड़े गये जहरीली शराब के साथ अधिकारी.रामगढ़.उत्पाद विभाग ने मंगलवार को फोरलेन एनएच-33 होटल सैनी के निकट मारुति वैन (बीआर14 डी-4639) से 32 पेटी जहरीली शराब जब्त की. वैन से रामगढ़ के बाजारटांड़ निवासी वासुदेव महतो को हिरासत में लिया है. उक्त जानकारी उत्पाद इंस्पेक्टर शिव प्रकाश ने दी. उन्होंने बताया कि 32 पेटी शराब में 22 पेटी ओसी ब्लू व 10 पेटी बीयर है. शराब को गोला क्षेत्र में खपाया जाना था. उत्पाद विभाग को सूचना थी कि वासुदेव नामक व्यक्ति शराब को रामगढ़ क्षेत्र में खपाता है. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी रामगढ़ उपायुक्त को दी गयी है. इस संबंध में उत्पाद विभाग में मामला दर्ज कर लिया गया है. वासुदेव महतो को बुधवार को जेल भेजा जायेगा.