स्वराज मेले में उमड़ रही भीड़
11बीएचयू-16-स्टॉल पर खरीदारी के लिए जुटे लोग.नयानगर (बरकाकाना).श्रीश्री दुर्गा पूजा ग्राउंड नयानगर में चल रहे स्वराज मेले में प्रतिदिन लोगों की भीड़ उमड़ रही है. मेला सचिव मिलन बोस ने बताया कि मेला में लोगों द्वारा हस्तकला, हस्तकरघा, कारपेट, कालिन, ज्वेलरी, खिलौना, अचार, मुरब्बा, कपड़ा, जुट, घरेलू आटा चक्की, धुआं रहित चूल्हा, आयुर्वेद, जड़ी-बूटी, तेल, […]
11बीएचयू-16-स्टॉल पर खरीदारी के लिए जुटे लोग.नयानगर (बरकाकाना).श्रीश्री दुर्गा पूजा ग्राउंड नयानगर में चल रहे स्वराज मेले में प्रतिदिन लोगों की भीड़ उमड़ रही है. मेला सचिव मिलन बोस ने बताया कि मेला में लोगों द्वारा हस्तकला, हस्तकरघा, कारपेट, कालिन, ज्वेलरी, खिलौना, अचार, मुरब्बा, कपड़ा, जुट, घरेलू आटा चक्की, धुआं रहित चूल्हा, आयुर्वेद, जड़ी-बूटी, तेल, हेल्थ प्रोडक्ट, किचन वेयर के सामान ज्यादा खरीदे जा रहे हैं. मेले में स्वरोजगार उत्थान समिति झारखंड के तत्वावधान में झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड से आये विक्रेताओं ने अपने-अपने स्टॉल लगाये हैं. मेला 17 नवंबर तक चलेगा.