जनता से किये वादे पूरा होंगे : रोशनलाल
11बीएचयू-10-कोड़ी में जनसंपर्क करते रोशनलाल चौधरी.भुरकुंडा.बड़कागांव सीट से भाजपा-आजसू गंठबंधन के उम्मीदवार रोशनलाल चौधरी ने मंगलवार को पतरातू प्रखंड के रसदा, बलकुदरा, डाड़ीडीड़, अरमादाग, बारीडीह, कोड़ी आदि गांवों में जनसंपर्क किया. कोड़ी गांव में जनसंपर्क के दौरान श्री चौधरी ने कहा कि बड़कागांव विधानसभा में भाजपा-आजसू गंठबंधन के जीत के लिए दोनों दलों के कार्यकर्ता […]
11बीएचयू-10-कोड़ी में जनसंपर्क करते रोशनलाल चौधरी.भुरकुंडा.बड़कागांव सीट से भाजपा-आजसू गंठबंधन के उम्मीदवार रोशनलाल चौधरी ने मंगलवार को पतरातू प्रखंड के रसदा, बलकुदरा, डाड़ीडीड़, अरमादाग, बारीडीह, कोड़ी आदि गांवों में जनसंपर्क किया. कोड़ी गांव में जनसंपर्क के दौरान श्री चौधरी ने कहा कि बड़कागांव विधानसभा में भाजपा-आजसू गंठबंधन के जीत के लिए दोनों दलों के कार्यकर्ता एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव जीत कर बड़कागांव क्षेत्र को विकास के नक्शे पर लाने का काम करूंगा. जनसंपर्क में विजय साहू, दिलीप दांगी, मोतीनारायण सिंह, कमलेश सिंह, कृष्णा सिंह, मदन मुंडा, धनिया देवी, कामेश्वर बेदिया, जयबीर बेदिया, महावीर सिंह, जालंधर बेदिया, कामेश्वर मेहता, मुन्ना श्रीवास्तव, संजय मिश्रा, प्रभाष दास, रोहित महतो, भुवनेश्वर, सुखदेव बेदिया, हुल्लास प्रसाद, प्रेम बेदिया, सुलेंद्र मुंडा, सत्यनारायण, अखिलेश, मुन्नी देवी, सरस्वती देवी आदि शामिल थे.