जन एकता मोरचा की बैठक 14 को
भुरकुंडा.जन एकता मोरचा, पतरातू प्रखंड की बैठक 14 नवंबर को हुरूमगढ़ा मैदान, भुरकुंडा में सुबह 10 बजे से होगी. यह जानकारी देते हुए जिला परिषद सदस्य झरी मुंडा ने कहा कि बैठक में राजनीतिक दल, छात्र, नौजवान, मजदूर, किसानों को आमंत्रित किया गया है. बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा पतरातू प्रखंड के लोगों की […]
भुरकुंडा.जन एकता मोरचा, पतरातू प्रखंड की बैठक 14 नवंबर को हुरूमगढ़ा मैदान, भुरकुंडा में सुबह 10 बजे से होगी. यह जानकारी देते हुए जिला परिषद सदस्य झरी मुंडा ने कहा कि बैठक में राजनीतिक दल, छात्र, नौजवान, मजदूर, किसानों को आमंत्रित किया गया है. बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा पतरातू प्रखंड के लोगों की अनदेखी किये जाने के मुद्दे पर चर्चा की जायेगी.