राज्य हित में मतदान करने की अपील
आल इंडिया उलमा बोर्ड के पदाधिकारियों ने किया दौरा फोटो फाइल 12आर-ए- अभियान में शामिल ऑल इंडिया उलमा बोर्ड के पदाधिकारी.रामगढ़. ऑल इंडिया उलमा बोर्ड के पदाधिकारियों ने बुधवार को रामगढ़ का दौरा किया. दौरे के क्रम में बोर्ड के पदाधिकारियों ने सभी से मतदान करने की अपील की है. ऑल इंडिया उलमा बोर्ड के […]
आल इंडिया उलमा बोर्ड के पदाधिकारियों ने किया दौरा फोटो फाइल 12आर-ए- अभियान में शामिल ऑल इंडिया उलमा बोर्ड के पदाधिकारी.रामगढ़. ऑल इंडिया उलमा बोर्ड के पदाधिकारियों ने बुधवार को रामगढ़ का दौरा किया. दौरे के क्रम में बोर्ड के पदाधिकारियों ने सभी से मतदान करने की अपील की है. ऑल इंडिया उलमा बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव अल्लामा बुनइ, ऑल इंडिया उलमा बोर्ड के ऑर्गेनाइजेशन सेक्रेटरी सह अध्यक्ष जमायत उलामा, अब्दुस सलाम खान, बोर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता बादशाह खान, बोर्ड के सदस्य मौलाना शहाबुद्दीन, हाफिज नासीर अली आदि रामगढ़ पहुंचे . उन्होंने कहा कि कि वोट जरूर करें. वोट राष्ट्रहित व राज्य हित में करें.