बीआर आंबेडकर स्कूल भवन का उदघाटन

फोटो -12 घाटो – 2 स्कूल भवन का उदघाटन करते मुख्य अतिथि घाटोटांड़. टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन प्रबंधन द्वारा प्रदत्त नये भवन में बुधवार को डॉ भीम राव आंबेडकर विद्यालय का स्थानांतरण कर दिया गया. इसका उदघाटन डिवीजन के महाप्रबंधक संजय रजोरिया व श्रमिक नेता एसएसपी सिंह ने किया. मौके पर टाटा स्टील वेस्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:03 PM

फोटो -12 घाटो – 2 स्कूल भवन का उदघाटन करते मुख्य अतिथि घाटोटांड़. टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन प्रबंधन द्वारा प्रदत्त नये भवन में बुधवार को डॉ भीम राव आंबेडकर विद्यालय का स्थानांतरण कर दिया गया. इसका उदघाटन डिवीजन के महाप्रबंधक संजय रजोरिया व श्रमिक नेता एसएसपी सिंह ने किया. मौके पर टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के चीफ एचआरएम एसएस होता, चीफ क्वायरी एबी सनक घोष, हेड प्लानिंग आनंद कुमार, हेड प्रोजेक्ट महात्तम प्रसाद, श्रमिक नेता महेश प्रसाद, एसएसपी सिंह, गुरुदयाल सिंह भोगता, उप प्रमुख निरंजन सिंह, मुखिया रणधीर सिंह, विद्यालय प्रबंध समिति के आरएन बौद्ध, बीसी पाठक, प्राचार्य देवनंदन राम आदि उपस्थित थे. सनद रहे कि क्वायरी एबीसी विस्तारीकरण के कारण आंबेडकर नगर कॉलोनी सहित वहां स्थित डॉ भीम राव आंबेडकर विद्यालय को भी स्थानांतरित कर दिया गया. विद्यालय को आंबेडकर नगर से हटा कर ड्राइवर हाट पुराना होस्टल में स्थापित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version