जेपी पटेल को विजय बनाने का संकल्प
फोटो फाइल संख्या 12 कुजू सी : जनसंपर्क करते झामुमो कार्यकर्ता बलसगरा.झामुमो प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल को जीत दिलाने को लेकर डाडी प्रखंड अध्यक्ष लखनलाल महतो के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रबोध, रोयांग, कोदवे, बलसगरा, हुवाग आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर धनेश्वर महतो, शिवनारायण मांझी, पुरुषोत्तम करमाली, सुरेश महतो, संतोष कुमार महतो, […]
फोटो फाइल संख्या 12 कुजू सी : जनसंपर्क करते झामुमो कार्यकर्ता बलसगरा.झामुमो प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल को जीत दिलाने को लेकर डाडी प्रखंड अध्यक्ष लखनलाल महतो के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रबोध, रोयांग, कोदवे, बलसगरा, हुवाग आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर धनेश्वर महतो, शिवनारायण मांझी, पुरुषोत्तम करमाली, सुरेश महतो, संतोष कुमार महतो, फुलेंद्र महतो, नकुल महतो, बालेश्वर महतो, अशोक बेदिया, भुनेश्वर बेदिया, राहुल रवानी, सेठी सिंह, अर्जुन महतो, कुलदीप भुइयां, दीपक महतो, फुलेंद्र महतो, संतोष कुमार महतो आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे. वहीं, झामुमो के वरिष्ठ नेता मिस्टर अंसारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हुवाग, बलसगरा, पटरंगी, तोपा, कठरेहवा, कनोदा, होसिर आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क चलाया. दौरे में रउफ अंसारी, अताउल्लाह अंसारी, रियाज अंसारी, फिरोज अंसारी, नियामत अली, रोजन अली आदि शामिल थे.