लीड) विस्थापितों के सपनों को मंजिल तक पहुंचायें
12बीएचयू-3-श्रद्धांजलि देते लोग, 4-समारोह में उपस्थित जीएम व अन्य. शर्मा मांझी का शहादत दिवस मना उरीमारी.उरीमारी क्षेत्र के विस्थापित नेता शर्मा मांझी का सातवां शहादत दिवस बुधवार को बिरसा परियोजना स्थित विस्थापित कार्यालय परिसर में मनाया गया. मौके पर पूजा की गयी. विस्थापित ग्रामीणों व समर्थकों ने कहा कि शर्मा मांझी द्वारा विस्थापितों के हित […]
12बीएचयू-3-श्रद्धांजलि देते लोग, 4-समारोह में उपस्थित जीएम व अन्य. शर्मा मांझी का शहादत दिवस मना उरीमारी.उरीमारी क्षेत्र के विस्थापित नेता शर्मा मांझी का सातवां शहादत दिवस बुधवार को बिरसा परियोजना स्थित विस्थापित कार्यालय परिसर में मनाया गया. मौके पर पूजा की गयी. विस्थापित ग्रामीणों व समर्थकों ने कहा कि शर्मा मांझी द्वारा विस्थापितों के हित में चलाये गये आंदोलन को मंजिल तक पहुंचाने की जिम्मेवारी अब हम सबों पर है. विस्थापितों के अधिकार के लिए क्षेत्र के ग्रामीण आज एकजुट होकर संकल्प लेने का काम करें. मौके पर बरका-सयाल क्षेत्र के जीएम आइसी मेहता, हजारीबाग के जिप उपाध्यक्ष संजीव बेदिया, उरीमारी के मुखिया दिलीप यादव, बड़कागांव प्रखंड उप प्रमुख कार्तिक उरांव, विधायक प्रतिनिधि संतोष साव, पंसस कानू मरांडी, विंध्याचल बेदिया, धर्मदेव करमाली, उरीमारी थाना प्रभारी आरएन ठाकुर, एसओसी सैयद विलायतुल्लाह, सिकंदर बाउरी, कयुम अंसारी, भवानी शंकर प्रसाद, अर्जुन सिंह, पीडी सिंह, रामाशंकर शाही, संजय शर्मा, महादेव बेसरा, बिरसा प्रोजेक्ट मैनेजर रामेश्वर मुंडा समेत विस्थापित समिति के अध्यक्ष सोनाराम सोरेन, सचिव गहन टुडू, सावित्री मुर्मू, दसई किस्कू, दिनेश करमाली, कौलेश्वर मांझी, कार्तिक मांझी, बेनीलाल मांझी, सुखू मांझी, सुरेश मुर्मू, परमेश्वर सोरेन, मोहन मांझी,गणेश गंझू, सिकंदर सोरेन, तालो हांसदा, जितेंद्र यादव, भादो करमाली, मनोज सिंह, शिव शंकर मुंडा, रश्मि हस्सा, शांति देवी, महावीर साव, गांगिया देवी, गूंजा देवी, बड़की देवी, जुगल करमाली, संजय टुडू, मुकद्दर सोरेन आदि उपस्थित थे.