कोयलांचल के दर्द को रमेंद्र ने ही समझा
12बीएचयू-10-महेश ठाकुर.भदानीनगर. इतिहास गवाह है कि एक समय नासूर की तरह घाव बने अतिक्रमण ने हजारों कोयला वासियों की नींद व चैन हराम कर दिया था. ऐसी विषम परिस्थिति में रमेंद्र कुमार ने ही पूरे कोयलांचल के दर्द को समझते हुए अतिक्रमण से लोगों को निजात दिलाने का कार्य किया था. उक्त बातें सीपीआइ के […]
12बीएचयू-10-महेश ठाकुर.भदानीनगर. इतिहास गवाह है कि एक समय नासूर की तरह घाव बने अतिक्रमण ने हजारों कोयला वासियों की नींद व चैन हराम कर दिया था. ऐसी विषम परिस्थिति में रमेंद्र कुमार ने ही पूरे कोयलांचल के दर्द को समझते हुए अतिक्रमण से लोगों को निजात दिलाने का कार्य किया था. उक्त बातें सीपीआइ के वरिष्ठ नेता महेश ठाकुर ने कही. उन्होंने कहा कि चाहे ठेका मजदूरों का या फिर मनरेगा का सवाल हो, श्री कुमार की बदौलत ही लोगों को वाजिब हक मिल पाया. श्री ठाकुर ने मतदाताओं से श्री कुमार को जिताने की अपील की है.