गरीब बच्चों के बीच भोजन वितरण
12आर-ई- भोजन व कपड़े प्रदान करते अतिथि.रामगढ़. गांधी चौक स्थित लिटिल ऐंजल्स लिटिल हटर्स स्कूल में बाल दिवस समारोह के मद्देनजर बुधवार को गरीब बच्चों के बीच एक शाम का भोजन वितरित किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय की संरक्षिका रीता चाको, रवि नारायण मल्लिक, सुप्रिया महालिक, डॉ शशिरंजन, मैथ्यू टीआरएस, […]
12आर-ई- भोजन व कपड़े प्रदान करते अतिथि.रामगढ़. गांधी चौक स्थित लिटिल ऐंजल्स लिटिल हटर्स स्कूल में बाल दिवस समारोह के मद्देनजर बुधवार को गरीब बच्चों के बीच एक शाम का भोजन वितरित किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय की संरक्षिका रीता चाको, रवि नारायण मल्लिक, सुप्रिया महालिक, डॉ शशिरंजन, मैथ्यू टीआरएस, डॉ प्रियंका प्रियदर्शी, जोसफ पी, सुरेश गणक, विनोद मिश्रा, प्राचार्य केसी मेरलिन मौजूद थीं. बच्चों को कपड़ा, खिलौना, कंबल व जूता-चप्पल भी दिया गया.