झापा कार्यकर्ताओं ने दौरा किया
समाचार का फोटो फाइल 12पीटीआर-बी में दौरे में शामिल कार्यकर्तापतरातू.झारखंड पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया. कार्यकर्ताओं ने पतरातू, सांकुल, बरवाटोला, किरीगढ़ा, टेरपा, पालू, हफुआ, शाह कॉलोनी, कटिया पंचमंदिर, हनुमान गढ़ी, कोतो, तालाटांड़ आदि क्षेत्रों का दौरा किया. विधानसभा प्रभारी बिट्टू कुमार सिंह ने कहा कि बड़कागांव की जनता परिवर्तन चाह रही […]
समाचार का फोटो फाइल 12पीटीआर-बी में दौरे में शामिल कार्यकर्तापतरातू.झारखंड पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया. कार्यकर्ताओं ने पतरातू, सांकुल, बरवाटोला, किरीगढ़ा, टेरपा, पालू, हफुआ, शाह कॉलोनी, कटिया पंचमंदिर, हनुमान गढ़ी, कोतो, तालाटांड़ आदि क्षेत्रों का दौरा किया. विधानसभा प्रभारी बिट्टू कुमार सिंह ने कहा कि बड़कागांव की जनता परिवर्तन चाह रही है. कार्यकर्ता सभी बूथों पर मजबूती के साथ झापा की जीत सुनिश्चित करेंगे. दौरे में अनिल साव, मुहम्मद रियाज, मीठू प्रजापति, हरिशंकर पाठक, आजाद चौधरी, मुन्ना, विकास कुमार ठाकुर, अमित बेदिया, मो नसीम, आकाश राम, राजू कुमार, नागेंद्र सिंह, मिथिलेश सिंह, उत्तम सिंह, अमित करमाली, देवा करमाली, पंकज शर्मा, उपेंद्र सिंह, राजेंद्र साव, मनोहर करमाली, जुलानी मियां, मो शमशाद आदि शामिल थे.