रोशनलाल को विजय दिलाने का संकल्प

पतरातू.प्रखंड के कोतो महली टोला में भाजपा आजसू कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में भाजपा आजसू के साझा उम्मीदवार रोशनलाल चौधरी को विजय दिलाने का संकल्प लिया. आजसू के विजय साहू ने कहा कि इस बार मजबूत सरकार के लिए श्री चौधरी को वोट करें व पूर्ण बहुमत संपूर्ण विकास के नारे को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:03 PM

पतरातू.प्रखंड के कोतो महली टोला में भाजपा आजसू कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में भाजपा आजसू के साझा उम्मीदवार रोशनलाल चौधरी को विजय दिलाने का संकल्प लिया. आजसू के विजय साहू ने कहा कि इस बार मजबूत सरकार के लिए श्री चौधरी को वोट करें व पूर्ण बहुमत संपूर्ण विकास के नारे को साकार करें. अध्यक्षता सुरेश महतो ने की. संचालन सीताराम महतो और धनेश्वर महतो ने किया. मौके पर रामेश्वर महतो, राजेंद्र गिरी, शंकर मुंडा, सुखदेव महतो, राजू सुंडी, गणेश करमाली, जानकी मुंडा, दिलीप कुमार, धनराज महतो, मोहित कुमार आदि उपस्थित थे.