14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम लोगों की पार्टी है कांग्रेस : शहजादा

शहजादा ने दुलमी प्रखंड का दौरा किया फोटो फाइल : 13 चितरपुर ए, बी दौरा में शामिल प्रत्याशी व इंटक कार्यालय में बैठक के दौरान कार्यकर्ता दुलमी. कांग्रेस के रामगढ़ विधानसभा प्रत्याशी शहजादा अनवर ने गुरुवार को दुलमी प्रखंड का दौरा किया. उन्होंने उसरा, सोसो, इचातु, होन्हे, बोंगसारी, पोटमदगा, सीरु, मदगी, सिकनी आदि गांवों में […]

शहजादा ने दुलमी प्रखंड का दौरा किया फोटो फाइल : 13 चितरपुर ए, बी दौरा में शामिल प्रत्याशी व इंटक कार्यालय में बैठक के दौरान कार्यकर्ता दुलमी. कांग्रेस के रामगढ़ विधानसभा प्रत्याशी शहजादा अनवर ने गुरुवार को दुलमी प्रखंड का दौरा किया. उन्होंने उसरा, सोसो, इचातु, होन्हे, बोंगसारी, पोटमदगा, सीरु, मदगी, सिकनी आदि गांवों में जनसंपर्क किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आम लोगों की पार्टी है. पार्टी विकास का ख्याल रखती है. मौके पर चंद्रशेखर पटवा, निरंजन महतो, लक्ष्मण महतो, जनार्दन पाठक, अमित तिवारी, कैसर इमाम, मो रियाज आदि उपस्थित थे.शहजादा के पक्ष में प्रचार : रजरप्पा : रजरप्पा प्रोजेक्ट के राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के इंटक नेताओं ने आवासीय कॉलोनी का दौरा किया. दौरा में लोगों से मिल कर कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर को वोट देने की अपील की. मौके पर किशोरी प्रसाद, के नायक, आरपी सिंह, गुनू महतो, कोलेश्वर शर्मा, राजेंद्र प्रसाद, बीआर प्रजापति, एसबी दांगी, गुलाम हैदर, मो सुलेमान, टीके महतो, आरबी पांडेय, विकास महतो, अलाउद्दीन, गौतम दास, अमन कुमार, रंजीत राम आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें