8)ओके…मुद्दों को लेकर घेरेंगे प्रत्याशी को
कई बार मुद्दा बनने के बाद भी नहीं बना सोनडीहा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज फोटो फाइल संख्या 13 कुजू डी : रेलवे क्रॉसिंग के फाटक के बंद के कारण लगी भीड़ चैनपुर. झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक सरगरमी तेज हो गयी है. विभिन्न दलों ने क्षेत्र में प्रचार -प्रसार शुरू कर […]
कई बार मुद्दा बनने के बाद भी नहीं बना सोनडीहा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज फोटो फाइल संख्या 13 कुजू डी : रेलवे क्रॉसिंग के फाटक के बंद के कारण लगी भीड़ चैनपुर. झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक सरगरमी तेज हो गयी है. विभिन्न दलों ने क्षेत्र में प्रचार -प्रसार शुरू कर दिया है. वहीं, क्षेत्र के लोग विभिन्न मुद्दों को लेकर जनप्रतिनिधियों से सवाल करने की तैयारी में हैं. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि चुनाव के समय राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों द्वारा वादे किये जाते हैं. परंतु चुनाव समाप्त होते ही प्रत्याशी अपने वादे को भूल जाते हैं. प्रत्याशियों द्वारा उनलोगों को सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है. आश्वासन में ही पूरा कार्यकाल निकल जाता है. लोगों का कहना है कि उनलोगों की समस्याओं पर जन प्रतिनिधियों द्वारा सार्थक पहल नहीं होती है. लोगों ने बताया कि सोनडीहा स्थित रेलवे क्रॉसिंग में ओवरब्रिज बनाने की मांग वर्षों से की जा रही है. मांग को लेकर आंदोलन भी किया गया. चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा इसे मुद्दा भी बनाया जाता है. लोगों का कहना है कि रेलवे क्रॉसिंग के फाटक बंद रहने से क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी होती है. इस समस्या से क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि इस विधानसभा चुनाव में आनेवाले प्रत्याशियों से ओवर ब्रिज बनाने से संबंधित बात की जायेगी. इसके बाद ही मतदान के बारे में विचार किया जायेगा.