सभी वर्ग के लोगों का है समर्थन : संजीव
13बीएचयू-1-जन संपर्क के दौरान ग्रामीणों के साथ संजीव बेदिया.भुरकुंडा. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र का कोयला क्षेत्र हो या गांव-देहात, सभी लोगों का समर्थन झामुमो को मिल रहा है. जनता बदलाव का मन बना चुकी है. उक्त बातें बड़कागांव विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी संजीव बेदिया ने कही. श्री बेदिया गुरुवार को पतरातू प्रखंड के सौंदा बस्ती, […]
13बीएचयू-1-जन संपर्क के दौरान ग्रामीणों के साथ संजीव बेदिया.भुरकुंडा. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र का कोयला क्षेत्र हो या गांव-देहात, सभी लोगों का समर्थन झामुमो को मिल रहा है. जनता बदलाव का मन बना चुकी है. उक्त बातें बड़कागांव विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी संजीव बेदिया ने कही. श्री बेदिया गुरुवार को पतरातू प्रखंड के सौंदा बस्ती, टिपला साइडिंग, सौंदा डी, जयनगर, दंुदूवा व लपंगा में जनसंपर्क कर रहे थे. जनसंपर्क अभियान में संजय वर्मा, हरिलाल बेदिया, प्रभात कुमार, मुकेश कुमार, विजय गोस्वामी, प्रशांत डे, जीतन तुरी, श्रवण कुमार, अश्विनी कुमार, अरविंद कुमार, मनोज चौधरी, उमेश महतो, कौशल अंसारी, मुसलिम अंसारी, विनीत कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, छोटू, जितेंद्र प्रसाद, भीम प्रसाद, राजू प्रसाद, संजय प्रसाद, रोहित कुमार, संजय सिंह, जगदेव प्रसाद आदि शामिल थे.