लीड)गांवों को उन्नति से जोड़ना उद्देश्य : सुहास
13बीएचयू-2-उदघाटन करते प्लांट प्रमुख.बलकुदरा में श्मशान शेड का उदघाटन.भुरकुंडा. जेएसपीएल सीएसआर विभाग ने बासल थाना के समीप पीसीसी व श्मशान घाट शेड का उदघाटन गुरुवार को प्लांट प्रमुख सुहास गोखले ने किया. मौके पर गोखले ने कहा कि जेएसपीएल क्षेत्र में विकास के लिए गंभीर है. उन्होंने कहा कि सीएसआर विभाग गांवों में सर्वे कर […]
13बीएचयू-2-उदघाटन करते प्लांट प्रमुख.बलकुदरा में श्मशान शेड का उदघाटन.भुरकुंडा. जेएसपीएल सीएसआर विभाग ने बासल थाना के समीप पीसीसी व श्मशान घाट शेड का उदघाटन गुरुवार को प्लांट प्रमुख सुहास गोखले ने किया. मौके पर गोखले ने कहा कि जेएसपीएल क्षेत्र में विकास के लिए गंभीर है. उन्होंने कहा कि सीएसआर विभाग गांवों में सर्वे कर रहा है. समस्याओं को चिह्नित किया जा रहा है. ठोस कार्य योजना बना कर इसे पूरा किया जायेगा. सीएसआर अधिकारी कुमार अमन ने बताया कि उक्त कार्यों पर 9.60 लाख रुपये खर्च किये गये हैं. मौके पर मुखिया विजय मुंडा, जितेंद्र मुंडा, एसएस बनर्जी, एसएस प्रसाद, प्रवीण कुमार, विधि चावला, नीतीश कुमार, ब्रजेश सिंह, गिरधारी गोप, दिलीप अग्रवाल, सविता देवी, दुर्गावती देवी, अमित तांबा, सरोज साव, योगेश यादव, राजू मुंडा आदि उपस्थित थे.