खाना बनाने के दौरान दो महिलाएं भिड़ी
एक ने दूसरे की कान काटी थाने से की शिकायत फोटो 13गिद्दी1-घायल महिला ललकी देवी गिद्दी(हजारीबाग). खाना बनाने के सवाल पर दो गोतनी आपस में ही लड़ बैठी. इस दौरान एक ने दूसरी की कान दांत से काट ली. यह घटना मिश्राइनमोढ़ा गांव के अमढेलवा टोला की है. घायल महिला का इलाज गिद्दी अस्पताल में […]
एक ने दूसरे की कान काटी थाने से की शिकायत फोटो 13गिद्दी1-घायल महिला ललकी देवी गिद्दी(हजारीबाग). खाना बनाने के सवाल पर दो गोतनी आपस में ही लड़ बैठी. इस दौरान एक ने दूसरी की कान दांत से काट ली. यह घटना मिश्राइनमोढ़ा गांव के अमढेलवा टोला की है. घायल महिला का इलाज गिद्दी अस्पताल में किया गया. घायल महिला ने गिद्दी थाने से लिखित शिकायत की है. घायल महिला ललकी देवी ने घटना के संबंध में बताया कि वह खाना बना रही थी. इसी बात को लेकर गोतनी राधिका देवी हमसे उलझ गयी. ललकी देवी ने आरोप लगाया कि उसने दांत से हमारा कान काट लिया है. ललकी ने आरोप लगाया है कि कान में सोने की बाली थी. वह अपने पास रख ली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.