झामुमो से ही होगा विकास : विनोद
दुलमी.दुलमी प्रखंड के उकरीद मोड़ के समीप झामुमो ने पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया. कार्यक्रम में झामुमो के प्रत्याशी विनोद किस्कू उपस्थित थे. इस दौरान प्रत्याशी श्री किस्कू का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि झामुमो ही राज्य के विकास में गति प्रदान कर सकता है. सम्मेलन के दौरान दर्जनों लोगों ने झामुमो का […]
दुलमी.दुलमी प्रखंड के उकरीद मोड़ के समीप झामुमो ने पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया. कार्यक्रम में झामुमो के प्रत्याशी विनोद किस्कू उपस्थित थे. इस दौरान प्रत्याशी श्री किस्कू का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि झामुमो ही राज्य के विकास में गति प्रदान कर सकता है. सम्मेलन के दौरान दर्जनों लोगों ने झामुमो का दामन थामा. सम्मेलन में दुलमी, इचातु, सोसो, उसरा व जमीरा पंचायत के कार्यकर्ता शामिल हुए. मौके पर योधेश्वर सिंह, छेदी महतो, सालिक अहमद, महेंद्र मुंडा, छटू गंझू, मेवालाल राम, दुर्गा प्रसाद, नंदकिशोर महतो, रमेश शर्मा, शरीफ अंसारी, तारिक अनवर, शिवा करमाली, महेंद्र करमाली, मनोज महतो, नारायण महतो आदि उपस्थित थे.