कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी दी गयी
गोला.गोला प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामविनय महतो ने की. बैठक में प्रत्याशी शहजादा अनवर उपस्थित थे. इस दौरान श्री अनवर ने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में मेहनत करने का निर्देश दिया. बैठक में गोला प्रखंड क्षेत्र को चार जोन में बांटा गया. हेसापोड़ा, सुतरी, […]
गोला.गोला प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामविनय महतो ने की. बैठक में प्रत्याशी शहजादा अनवर उपस्थित थे. इस दौरान श्री अनवर ने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में मेहनत करने का निर्देश दिया. बैठक में गोला प्रखंड क्षेत्र को चार जोन में बांटा गया. हेसापोड़ा, सुतरी, चाड़ी व बंदा की जिम्मेवारी राजेंद्र सिंह, अबोध कुमार व नारायण सिंह को, बरियातू, साड़म, पूरबडीह, कोरांबे की जिम्मेवारी शैल देवी आदि को दी गयी. मौके पर जनार्दन पाठक, निर्मल करमाली, भिखु चिंगारी, मसरुल अली रजा आदि उपस्थित थे.