शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना हुए
13बीएचयू-10-झंडा दिखा कर रवाना करते मुखिया.उरीमारी. शांति निकेतन विद्यालय, उरीमारी के बच्चे चार दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर गुरुवार को रवाना हुए. लोगों को उरीमारी के मुखिया दिलीप यादव ने झंडा दिखा कर रवाना किया. श्री यादव ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है. प्रधानाध्यापक नरेश करमाली ने बताया कि भ्रमण […]
13बीएचयू-10-झंडा दिखा कर रवाना करते मुखिया.उरीमारी. शांति निकेतन विद्यालय, उरीमारी के बच्चे चार दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर गुरुवार को रवाना हुए. लोगों को उरीमारी के मुखिया दिलीप यादव ने झंडा दिखा कर रवाना किया. श्री यादव ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है. प्रधानाध्यापक नरेश करमाली ने बताया कि भ्रमण के दौरान बच्चों को पटना म्यूजियम, तारा मंडल, गोल घर, गांधी सेतू, नालंदा विश्वविद्यालय, पावापुरी, राजगीर, बोधगया, सोनपुर मेला व इटखोरी के भद्रकाली मंदिर का भ्रमण कराया जायेगा. मौके पर सुखदेव करमाली, रामप्रसाद महतो, दिलीप महतो, बालेश्वर प्रसाद गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, शिक्षक दिनेश करमाली, रंजीत करमाली, राजेंद्र राम, रतिलाल मांझी, सूरज कुमार तुरी, वीरेंद्र कुमार, पिंटू कुमार, शैलेश कुमार सिंह, पूनम, सरोज किंडो, श्वेता सिन्हा, राजेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे.