ट्रांसपोर्टिंग रोड बदलने की मांग

उरीमारी.उरीमारी बिरसा परियोजना के विस्थापित ग्रामीणों ने ट्रांसपोर्टिंग रोड का स्थान बदलने की मांग बिरसा परियोजना के पीओ से की है. ग्रामीणों ने कहा कि एक साजिश के तहत न्यू बिरसा परियोजना के कोयले को ढोने के लिए उरीमारी विस्थापित गांव से सटे ट्रांसपोर्टिंग रोड निर्माण की योजना बनायी गयी है. गांव के बगल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:03 PM

उरीमारी.उरीमारी बिरसा परियोजना के विस्थापित ग्रामीणों ने ट्रांसपोर्टिंग रोड का स्थान बदलने की मांग बिरसा परियोजना के पीओ से की है. ग्रामीणों ने कहा कि एक साजिश के तहत न्यू बिरसा परियोजना के कोयले को ढोने के लिए उरीमारी विस्थापित गांव से सटे ट्रांसपोर्टिंग रोड निर्माण की योजना बनायी गयी है. गांव के बगल से ट्रांसपोर्टिंग रोड बनने के बाद लोगों को जान-माल का नुकसान होगा. प्रदूषण से बीमारी फैलेगी. बताया गया कि प्रबंधन अपनी इस कार्य योजना को बदल कर बिरसा के ओबी डंप स्थल के पश्चिमी छोर से ट्रांसपोर्टिंग रोड इमली गांछ तक बनाये. ऐसा नहीं होने पर विस्थापित आंदोलन को बाध्य होंगे. यह जानकारी विस्थापित नेता कौलेश्वर मांझी ने दी है.

Next Article

Exit mobile version